श्री अजितेश कुमार
(निदेशक , कोयला मंत्रालय, भारत सरकार)

श्री अजितेश कुमार, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा, 2005 के माध्यम से चयनित केंद्रीय विद्युत अभियांत्रिकी (ग्रुप-ए) सेवा के 2006 बैच के अधिकारी हैं। श्री कुमार ने, वर्ष 2004 में गोविंद भल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, पंतनगर (उत्तराखंड) के तहत कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया है।.

वर्ष 2008 से 2019 तक केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण, विद्युत मंत्रालय (भारत सरकार), नई दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने जल विद्युत परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के मूल्यांकन और जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापित क्षमताओं के निर्धारण का कार्य किया। वे सब-स्टेशनों एवम ट्रांसमिशन लाइन्स सहित उच्च वोल्टेज बिजली परियोजनाओं की निगरानी में भी शामिल थे।

मार्च, 2012 से लिंगराज क्षेत्र, एमसीएल के महाप्रबंधक के रूप में श्री प्रसाद नेकनिहा ओपनकास्ट कोयला परियोजना की शुरूआत करते हुये सफलतापूर्वक संचालन की जिम्मेदारी निभायी। महाप्रबंधक, हिंगुला क्षेत्र, एमसीएल में वर्ष 2014-15 में हिंगुला ओपेनकास्ट क्षेत्र में नाले की दिशा-परिवर्तन करके 26.00 मिलियन टन कोयला भंडार को खनन के लिए विकसित किया और तालचेर कोलफील्ड्स में नई रेलवे साइडिंग नंबर 9 शुरू करना उनकी कुछ विशेष उपलब्धियों में से एक हैं।

वर्तमान में श्री कुमार, सितंबर, 2019 से सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत कोयला मंत्रालय (भारत सरकार) में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। अपने वर्तमान कार्यभार में, कोयला ब्लॉक आवंटन और नीलामी, कोयला ब्लॉकों की निगरानी और विकास, कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित नीतिगत मामले आदि देख रहे हैं। उन्होंने सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के बोर्ड में सरकारी नामित निदेशक के रूप में भी काम किया है।