कोल इंडिया चयनित चेयरमैन, रांची एसएसपी एवं सीसीएल के निदेशकगणों ने किया रक्‍तदान। झारखण्‍ड राज्‍य एडस नियंत्रण समिति ने सीसीएल के गांधीनगर ब्‍लड बैंक को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीशिएसन दिया।

Area- हेडक्वार्टर, Posted on- 26-06-2023


आज 14 जून को विश्‍व रक्‍तदाता दिवस के उपलक्ष्‍य में सीसीएल द्वारा गांधीनगर अस्‍पताल में स्‍वैछिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि सीएमडी, सीसीएल श्री पी. एम. प्रसाद, विशि‍ष्‍ट अतिथि रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर, सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त) श्री पी. के. मिश्रा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार  की उपस्थिति में रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्‍नी श्रीमती आस्‍था रमन, अध्‍यक्षा, दामिनी महिला समिति, अर्पिता महिला मंडल श्रीमती विमला प्रसाद एवं निदेशक (कार्मिक) की धर्मपत्‍नी श्रीमती इंदु मिश्र ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित एवं फीता काट कर की। ज्ञात हो कि श्री पी. एम. प्रसाद का चयन कोल इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष के रूप में हुआ है। 

स्‍वैच्छिक रक्‍तदान करने वालों में विशेष रूप से सीसीएल के सीएमडी श्री पी. एम. प्रसाद, निदेशक (कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (वित्‍त) श्री पी. के. मिश्रा, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री पंकज कुमार,  रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री कौशल किशोर सहित श्रीमती विमला प्रसाद थे। इनके अलावे अन्‍य कई लोगों ने भी शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्‍सा लिया और रक्‍तदान किया। इनमें से 35 पुरूष और 5 महिला को मिलाकर कुल 40 यूनिट रक्‍त एकत्रित किए गए।

अवसर विशेष पर सीएमडी श्री पी. एम. प्रसाद ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है। एक लोग के रक्तदान करने से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसलिए हम लोगों को ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

सीसीएल के अन्‍य निदेशकगणों एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया। उन्हें रक्तदान करने के फायदे से रूबरू कराया। वहां पर आने वाले रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाया। सभी रक्‍तदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

ज्ञात हो कि सीसीएल न केवल विश्‍व रक्‍तदाता दिवस के अवसर पर बल्कि इसके अतिरिक्‍त भी समय-समय पर रक्‍तदान शिविर का आयोजन करता रहता है। झारखण्‍ड राज्‍य एडस नियंत्रण समिति (जेएसएसीएस) ने सीसीएल के गांधीनगर ब्‍लड बैंक को आज सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीशिएसन दिया जिसे डॉ. अनिता ने प्राप्‍त किया। शिविर के सफल आयोजन में सीएमएस इंचार्ज, सीसीएल, गांधीनगर डॉ. रत्‍नेश जैन, डॉ. अनीता और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।